जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र की घोड़ाबांधा दलखम बस्ती में रहनेवाली नमिता पात्रो (24) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह उसका शव घोड़ाबांधा साईं मंदिर वाले रास्ते के किनारे झाड़ी में मिला. नमिता के दायें हाथ की कलाई काटी हुई थी. घटनास्थल पर मृतका के चप्पल के अलावा एक और चप्पल बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस संबंध में मृतका की मां सुचित्रा पात्रो ने दामाद (मृतका का पति) सरायकेला निवासी राजू तांती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.नमिता 20 सितंबर की सुबह घर से कपड़ा खरीदने की बात कह कर निकली थी. पुलिस ने आरोपी (राजू तांती) की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को सरायकेला भेजा है. मृतका को साढ़े तीन वर्ष का बेटा है.
वर्तमान में वह गर्भवती थी. पुलिस को लिखित शिकायत में सुमित्रा पात्रो ने कहा है कि उसकी बेटी नमिता का पति (राजू तांती) से विवाद चल रहा था. राजू की सरायकेला में फर्नीचर की दुकान है.