19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन विभाग: व्यापारी ने क्लर्क को पीटा, हंगामा

जमशेदपुर : जिले के सीएच एरिया स्थित खनन कार्यालय में पैरॉक्सनाइट के ब्लैक लिस्टेड कारोबारी विष्णु चौधरी ने खनन कार्यालय के लिपिक मनोज पटेल की मंगलवार को पिटाई कर दी. यह घटना माइनिंग इंस्पेक्टर दारोगा राय के कार्यालय में हुई. लिपिक की पिटाई के बाद खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल अपने कार्यालय में ताला लगवाकर […]

जमशेदपुर : जिले के सीएच एरिया स्थित खनन कार्यालय में पैरॉक्सनाइट के ब्लैक लिस्टेड कारोबारी विष्णु चौधरी ने खनन कार्यालय के लिपिक मनोज पटेल की मंगलवार को पिटाई कर दी. यह घटना माइनिंग इंस्पेक्टर दारोगा राय के कार्यालय में हुई. लिपिक की पिटाई के बाद खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल अपने कार्यालय में ताला लगवाकर उसी खनन व्यापारी के साथ गाड़ी में बैठकर नार्दन टाउन स्थित अपने आवास पर चले गये. बाद में कर्मचारी के बचाव में स्थानीय निवासी व भाजपा नेता रुपेश झा पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.

मौके पर अवर निरीक्षक मंजू कुजूर व अमलेश कुमार पहुंचे और स्थिति से अवगत होने के बाद खनन व्यापारी की तलाश में सीधे खनन पदाधिकारी के बंगला पर गये. तब तक खनन व्यापारी वहां से निकल चुका था. पुलिस और मीडिया के सवालों से घिरे खनन पदाधिकारी अपने घर से फिर कार्यालय खोलने पहुंच गये. यहां पहुंच कर खनन पदाधिकारी उल्टे व्यापारी के हाथों पिटे कर्मचारी को ही दोषी ठहराने लगे और लिपिक पर अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया. इस मामले में लिपिक ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से शिकायत की है. डीसी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये और लिपिक मनोज पटेल को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. मनोज पटेल ने व्यापारी विष्णु चौधरी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व जान मारने की नियत से हमला करने का एक केस दायर किया है.

नोटिंग के कारण मारपीट की गयी : लिपिक. लिपिक मनोज पटेल ने बताया कि ब्लैक लिस्टेड होने के कारण फाइल में उसने नोटिंग कर दी थी, इसको देखकर खनन व्यापारी ने उसकी पिटाई कर दी. लिपिक ने कहा कि इस दौरान उसे बचाने कोई नहीं आया. स्थानीय लोग नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें