जमशेदपुर: एनएच 33 व 6 की चौड़ीकरण परियोजना को लेकर मंगलवार को आयुक्त की अध्यक्षता में चाईबासा में बैठक हुई. इसमें एडीसी गणोश कुमार, जिला भू अजर्न पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिले से जुड़े पांच मामलों की समीक्षा गयी. दलमा वन्य भूमि को 2.64 हेक्टेयर जमीन के बदले सरकारी जमीन देने का प्रस्ताव सौंप गया. जिला प्रशासन द्वारा 103 में 102, 3 (ए) गांव की जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव एनएचआइ को भेजा गया. एक गांव उलदा का प्रस्ताव पहले ही सौंपा जा चुका है. 3 (ए) गजट 102 प्रकाशित कर दिया गया है. 3 (डी) के तहत 57 गांव का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. 18 अक्तूबर तक 15 गांव और इस माह पूरा प्रस्ताव भेजा जायेगा.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा एनएचआइ खड़गपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से सरकारी जमीन का प्रस्ताव थाना वार, खाता संख्या, प्लांट वार मांगा गया है. चौड़ीकरण में 120 एकड़ रैयती जमीन, 70-75 एकड़ वन भूमि और 125 एकड़ सरकारी भूमि है. सरकारी भूमि का प्रस्ताव जिला प्रशासन से अब तक एनएचआइ ने नहीं मांगा है.