सूचना अधिकार के तहत आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो को उक्त जानकारी मिली है. डीसी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ठेकेदार को अपराधिक छवि होने के कारण उससे जान-माल के खतरे की आशंका जतायी है.
Advertisement
नाली बनी नहीं, निकाले 57 लाख
जमशेदपुर: 6.8 किलोमीटर नाली निर्माण किये बिना 57 लाख 69 हजार 100 रुपये निकासी का आरोप लगा है. इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने डीसी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. दिनेश महतो के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से खासमहल गोलपहाड़ी चौक से राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक […]
जमशेदपुर: 6.8 किलोमीटर नाली निर्माण किये बिना 57 लाख 69 हजार 100 रुपये निकासी का आरोप लगा है. इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने डीसी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. दिनेश महतो के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से खासमहल गोलपहाड़ी चौक से राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक तीन हिस्से में 12़ 5 किमी सड़क के साथ 6800 मीटर नाली का निर्माण होना था. ठेकेदार ने नाली का निर्माण कराये बिना 57 लाख 69 हजार 100 रुपये की निकासी कर ली.
सूचना अधिकार के तहत आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो को उक्त जानकारी मिली है. डीसी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ठेकेदार को अपराधिक छवि होने के कारण उससे जान-माल के खतरे की आशंका जतायी है.
क्या है पूरा मामला
खासमहल गोलपहाड़ी चौक से गायत्री मंदिर परसुडीह, त्रिवेणी टावर सारजामदा, राहरगोड़ा भाया गदड़ा से आसनबनी तक तीन हिस्से में 57 लाख 69 लाख रुपये से नाली का निर्माण होना था. ठेकेदार ने बिना नाली निर्माण कराये पूरी राशि की निकासी कर ली. 0 से 4 किमी सड़क 2 करोड़ 33 लाख 375 रुपये की लागत से बननी थी, जिसे 22 अक्तूबर 13 से शुरू कर 21 अक्तूबर 14 को समाप्त दिखाया गया. दूसरे पार्ट में 4 किमी से 8 किमी़ सड़क 2 करोड़ 23 लाख 72 हजार 800 रुपये की लागत से 19 अक्तूबर 13 को शुरू कर 18 अक्तूबर 14 का पूरा बताया गया. तीसरे पार्ट में ठेकेदार ने 8 से 12़ 5 किमी सड़क 2 करोड़ 5 लाख 65 हजार 397 रुपये की लागत से 9 अक्तूबर 13 से शुरू कर 18 अक्तूबर 14 को पूर्ण बताया. बताया गया कि सड़क के बगल में नाली का निर्माण कराये बिना रुपये की निकासी कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement