इस दौरान जेएनएसी ने 33 दुकानों पर जुर्माना लगा 53 हजार रुपये की वसूली की़ सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे अभियान चला. सीएम के आगमन को देखते हुए 3 बजे तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था़ संभवित विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त महिला और पुरुष बल को पुलिस लाइन से बुलाया था़ अब सोमवार को फिर अभियान चलेगा़
Advertisement
बिष्टुपुर : विरोध-हंगामा के बीच चला बुलडोजर
जमशेदपुर : भारी विरोध और हंगामा के बीच बिष्टुपुर में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं प्रशासनिक अभियान के विरोध में दुकानदारों ने सुबह में दुकानें बंद रखी. दुकानदार काला झंडा, बिल्ला लगा सड़क पर धरने पर बैठ गये़ शुक्रवार को जिला प्रशासन ने डायगनल रोड, ओ रोड, पी रोड, क्यू रोड, […]
जमशेदपुर : भारी विरोध और हंगामा के बीच बिष्टुपुर में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं प्रशासनिक अभियान के विरोध में दुकानदारों ने सुबह में दुकानें बंद रखी. दुकानदार काला झंडा, बिल्ला लगा सड़क पर धरने पर बैठ गये़ शुक्रवार को जिला प्रशासन ने डायगनल रोड, ओ रोड, पी रोड, क्यू रोड, आर रोड, गैरेज लाइन में अभियान चला 70 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया.
जेएनएसी अधिकारी से पैसा छीनने का प्रयास
अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों ने जुर्माना राशि वसूल रहे जेएनएसी के अधिकारियों से पैसा छीनने की कोशिश की़ लोगों ने जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह को घेर लिया और जुर्माना राशि लौटाने की मांग करने लगे़ इसी दौरान पीछे से एक युवक रुपया लेकर भागने की कोशिश की़ पुलिस के जवानों और जेएनएसी के अन्य कर्मचारियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक भाग गया़ हंगामा की सूचना मिलते कुछ ही दूरी में खड़ी सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पहुंचे और मामला को शांत कराया़
अभियान में शामिल थे : एसडीओ आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार, बिष्टुपुर यातायात प्रभारी पियूष कुमार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, जेएनएसी कर दरोगा अयोध्या सिंह, एमकेएल दास, आरके मंडल, प्रकाश, केके प्रसाद, जुस्को के पदाधिकारी
क्रेन से हटायी गयी पुरानी कारें
बिष्टुपुर गैरेज लाइन में सरकारी जमीन पर पुरानी कारें रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था़ प्रशासन ने इन कारों को क्रेन से हटा दिया़ इस दौरान उमा शंकर डे के कब्जे से बांस, टीना से घेर कर किया गया अतिक्रमण हटाया गया.
स्वयं हटाने लगे सामान
प्रशासन के अभियान को देखते हुए शुक्रवार को दुकानदार स्वयं अतिक्रमण हटाने लगे. गैरेज संचालक स्वयं ही गैरेज का सामान ऑटो या अन्य वाहनों में लोड कर ले गये़ ज्यादातर गैरज संचालकों ने बांस, टीना से जमीन घेर लिया था़
इन जगहों पर चला अभियान
बिष्टपुर डायगनल रोड, ओ रोड, पी रोड, क्यू रोड, आर रोड, गैरेज लाइन में गैरेज दुकान, चाय- नाश्ता का होटल, पान गुमटी, पानी टंकी, लोहे का सीढ़ी, पुरानी कारों से घेर कर किये गये अतिक्रमण और विभिन्न गलियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement