बीआरजीएफ से गुड़ाबांधा प्रखंड की वनमाकड़ी पंचायत में जल धारा देव स्थान के बदले माकड़ी ग्राम में जाहेरथान की बाउंड्री निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी. 13 वें वित्त आयोग की राशि से बहरागोड़ा के नव निर्मित बस स्टैंड में लगभग 41,47, 900 की लागत से समतलीकरण एवं पीसीसी पथ निर्माण, बाउंड्री निर्माण, चाकुलिया मार्केट कांप्लेक्स में पीसीसी पथ निर्माण, समतलीकरण,मुसाबनी बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, पटमदा के रागडीह अौर धालभूमगढ़ की नूतनगढ़ पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी. साथ ही सभी पार्षदों को पांच-पांच लाख की योजना की सूची देने को कहा गया. इसके अतिरिक्त मनरेगा की पंचायत स्तर की योजनाअों अौर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की योजनाअों का अनुमोदन किया गया. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने क्षेत्र के विकास में पार्षदों को सहयोग करने की बात कही.
बैठक में पांच साल का कार्यकाल में पार्षदों को मानदेय अौर टीए-डीए नहीं मिलने का भी मुद्दा उठा. पार्षद राजू कर्मकार ने घाटशिला अौर मुसाबनी में 4 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अब तक चालू नहीं होने की बात उठायी. साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कई गांव के छूट जाने अौर ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण कई गांवों में अंधेरा होने का मुद्दा भी उठा.