21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार को गिरफ्तार करने पर माहौल गरमाया

जमशेदपुर: पूर्वाचल दुर्गापूजा पंडाल के पास साबुन-बॉल का गेम खेलवा रहे एक दुकानदार (लक्खी सोरेन) को टेल्को थाना के एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद माहौल गरमा गया. बाद में टेल्को थाना प्रभारी और पूजा कमेटी के लोगों के बीच बातचीत के बाद लक्खी सोरेन के छोड़ दिया गया, उसके बाद मामला […]

जमशेदपुर: पूर्वाचल दुर्गापूजा पंडाल के पास साबुन-बॉल का गेम खेलवा रहे एक दुकानदार (लक्खी सोरेन) को टेल्को थाना के एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद माहौल गरमा गया. बाद में टेल्को थाना प्रभारी और पूजा कमेटी के लोगों के बीच बातचीत के बाद लक्खी सोरेन के छोड़ दिया गया, उसके बाद मामला शांत हुआ.

थाना प्रभारी ने कहा कि जिन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक आजाद मार्केट के समीप स्थित पूर्वाचल दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल के पास लक्खी सोरेन पास साबुन-बॉल का गेम खेलवा रहा था. यह गेम हर पूजा पंडाल के आसपास चलता है. इसी बीच अपराह्न् करीब तीन बजे टेल्को थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने बिना कमेटी को सूचित किये लक्खी सोरेन के गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के विरोध में माहौल गरमाने लगा.

शांति समिति से जुड़े कुछ लोगों की शह पर उसे गिरफ्तार करवाने की चर्चा होने लगी. जब इसकी सूचना पूजा कमेटी के कमेटी के विजय यादव, अशोक उपाध्याय, पप्पू सिंह, मनोज पाठक समेत अन्य लोगों को मिली तो वे थाना प्रभारी से मिले. थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने नहीं कहा था. कमेटी के लोगों की उपस्थिति में थाना प्रभारी ने गिरफ्तार लक्खी सोरेन को रिहा कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस पदाधिकारी ने गिरफ्तार कर माहौल खराब करने का प्रयास किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें