जमशेदपुर: शहर के कई पूजा पंडालों में महाअष्टमी के दिन खराब दूध की सप्लाइ होने से करीब 2500 लीटर सुधा दूध फट गया. इसके चलते कई पूजा पंडालों में खीर या पायस का वितरण नहीं हुआ.
कई स्थानों पर पायस बनने के बाद दूध फट गया, जिससे ज्यादा परेशानी हुई. शिकायत मिलने के बाद सुधा कंपनी ने सभी दूध का रिप्लेसमेंट करने का आश्वासन दिया.
चूंकि, तत्काल रिप्लेसमेंट संभव नहीं था, इस कारण महानवमी को भी सप्लाइ करने का आश्वासन दिया गया है. सीतारामडेरा पूजा पंडाल के संचालक ने बताया कि दूध को जैसे ही गरम किया गया, दूध फट गया है. बाद में पता चला कि पूरे शहर में लगभग में ऐसी ही स्थिति है. ज्यादातर टोंड मिल्क (प्लेन) ही फटे हैं.