जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा की व्यवस्था के साथ-साथ विसजर्न की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. साकची समेत अन्य क्षेत्रों में बेरिकेड लगाये जा रहे हैं तथा कई मार्गो पर बेरियर लगाना शुरू कर दिया गया है साकची गोलचक्कर पर वाच टावर बनाये जायेंगे जिससे दुर्गापूजा विसजर्न पर निगरानी रखी जायेगी.
नदी का जल स्तर ज्यादा रहने के कारण विसजर्न के दौरान विशेष सावधानी बरतने तथा गोताखोर रखने की व्यवस्था की जा रही है.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी रिचर्ड लकड़ा द्वारा जारी संयुक्त आदेश में स्वर्णरेखा घाट जाने हेतु विशेष स्थानों पर घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि जुलूस में शामिल लोगों तथा विसजर्न के दर्शकों के बीच किसी प्रकार की समस्या न हो.नदी के जल स्तर ज्यादा रहने तथा लगातार बारिश के कारण घाटों के मार्ग खराब होने के कारण विसजर्न के दौरान गोताखोर रखने का सुझाव विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने प्रशासन को दिया है.