24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी शिक्षकों को रोजाना तीन क्लास लेना अनिवार्य

कोल्हान विवि : कुलपति ने कॉलेजों के प्रिंसिपल को लगायी फटकार जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन सभी 14 कॉलेजों के प्रिंसिपलों को तलब किया गया था. बैठक में कुलपति ने साफ कहा कि स्थायी शिक्षकों को रोजाना तीन […]

कोल्हान विवि : कुलपति ने कॉलेजों के प्रिंसिपल को लगायी फटकार

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन सभी 14 कॉलेजों के प्रिंसिपलों को तलब किया गया था. बैठक में कुलपति ने साफ कहा कि स्थायी शिक्षकों को रोजाना तीन क्लास लेना अनिवार्य है. इसके बाद गेस्ट शिक्षक क्लास लेंगे. इस नियम का पालन नहीं करने वाले कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई होगी. कॉलेज प्रभारी इसकी शिकायत विवि से करें.

बैठक में विधि-व्यवस्था से लेकर पठन-पाठन पर चर्चा की गयी. गौरतलब हो कि सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी 14 कॉलेजों में अलग-अलग टीम ने निरीक्षण किया था. इसमें खामियां पायी गयी थी. अधिकांश कॉलेजों में स्थायी शिक्षक आराम फरमाते पाये गये थे. बैठक में प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, रजिस्ट्रार डॉ एससी दास समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

शनिवार तक रूटीन जमा करने का आदेश : बैठक में प्रिंसिपलों को आदेश दिया गया है कि शनिवार तक क्लास रूटीन के साथ शिक्षकों की व्यक्तिगत रूटीन विवि में जमा करें. कौन शिक्षक अगले सप्ताह क्या-क्या क्लास लेंगे.

उनके क्लास की समय-सीमा, चैप्टर समेत अन्य जानकारी कुलपति तक पहुंचाने का आदेश दिया. स्नातक पार्ट वन की कक्षा आरंभ करने का निर्देश दिया. शनिवार तक कॉलेजों को सुचारु रुप से चलाने संबंधी लिखित रिपोर्ट भेजने को कहा गया. वहीं राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान के लिये प्लान बनाकर विवि को सौंपने का आदेश दिया गया.

जिस कोर्स में 10 से कम विद्यार्थी हैं उसे बंद करें : विवि ने अपने नये आदेश में कहा है कि जिस कोर्स (ऑनर्स) में 10 से कम विद्यार्थी हैं, उस कॉलेज में कोर्स बंद कर विद्यार्थियों को पास के कॉलेज में शिफ्ट कर दें. इसके साथ ही ऐसे कॉलेज जहां विद्यार्थी हैं, लेकिन शिक्षक की संख्या कम है. वहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी.

एक सितंबर तक विश्वविद्यालय में भेजें सर्विस बुक : बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सर्विस बुक को 1 सितंबर तक विश्वविद्यालय तक भेजा जाये. इसकी भी जांच की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षक-शिक्षिकाओं के लापरवाह रवैये से क्षुब्ध है.

20 छात्र पर एक शिक्षक अनिवार्य

बैठक में बताया गया कि छात्र संख्या के साथ ही शिक्षकों की कुल संख्या भी विश्वविद्यालय के पास शनिवार तक भेजें. ताकि विवि को पता चल सके कि शिक्षक और छात्र अनुपात क्या है. यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार 20 छात्र पर एक शिक्षक होने चाहिए. फिलहाल विवि में शिक्षकों की कमी है, लेकिन आखिर सरकार से कितने शिक्षकों की डिमांड का प्रस्ताव तैयार किया जाये.

प्रतिनियुक्ति शिक्षक व कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी

बैठक में कहा गया कि जिन कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी अन्य कॉलेज अथवा विवि में प्रतिनियुक्त है. उसकी एक रिपोर्ट विवि को अविलंब सौंपे. इसमें शिक्षक की ओर से ली गयी छुट्टी की रिपोर्ट भी संलग्न करें.

पांच साल तक के विद्यार्थियों की संख्या बतायें : कॉलेजों को तीन दिन के अंदर पिछले पांच साल से जमे विद्यार्थियों की संख्या की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया. इसमें स्नातक पार्ट वन, टू, थ्री तथा एमए पार्ट वन, टू की विद्यार्थियों का आंकड़ा शामिल होना चाहिए.

एक सितंबर से कॉलेज में बॉयोमीट्रिक सिस्टम अनिवार्य आगामी एक सितंबर से सभी विवि के सभी कॉलेजों में बॉयोमीट्रिक सिस्टम लागू होनी चाहिए. अब तक कुछ कॉलेज में बायोमीट्रिक सिस्टम से शिक्षकों की उपस्थिति बनती थी. एक सितंबर से बायोमीट्रिक सिस्टम के आधार पर बनी उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें