Advertisement
पोटका : 10 वर्ष से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों का प्रदर्शन
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड की जामदा पंचायत में 10 वर्षो से राशन नहीं मिलने की शिकायत पर दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को धालभूम अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने धालभूम एसडीओ आलोक कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. एसडीओ ने ग्रामीणों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने […]
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड की जामदा पंचायत में 10 वर्षो से राशन नहीं मिलने की शिकायत पर दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को धालभूम अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने धालभूम एसडीओ आलोक कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. एसडीओ ने ग्रामीणों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने पोटका एमओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो से ग्रामीणों का राशनकार्ड जब्त रखा गया है. बीपीएल, अंत्योदय लाभुकों का राशन कार्ड से खाद्यान्न उठाकर कालाबाजारी की जा रही है. ज्ञापन में मृत कार्डधारियों सहित एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय के फर्जी राशन कार्डधारियों की सूची कार्ड संख्या, ग्राम के साथ सौंपी. गांव में एक नाम से कई कार्ड बनने की सूची देते हुए कार्रवाई की मांग की गयी. कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में निरूप हांसदा, अनवर अली, नीलकंठ पात्रो, गांधीचंद्र पात्रो, अजीत कर, पंकज सरदार, अमिता पंडा, लुदरू, पाथी सरदार, सुदीप कर, प्रतिमा पात्र, हेमांणी पात्रो, हरामनी मुंडा, श्रीमती सरदार, वंशी समेत काफी ग्रामीण मौजूद थे.
‘‘किस परिस्थिति में पोटका की जामदा पंचायत में ग्रामीण कार्डधारियों को खाद्यान्न नहीं मिला है. यह जांच का विषय है.
जहां तक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की ओर से ग्रामीणों का राशन कार्ड जब्त रखने के बात है, तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगीआलोक कुमार, एसडीओ, धालभूम, अनुमंडल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement