Advertisement
जुबिली पार्क में ठेकेदार की हत्या
सुबह 5.30 बजे मॉर्निग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-4 निवासी राम सकल प्रसाद (46) की अपराधियों ने शनिवार की सुबह लगभग 5.35 बजे जुबिली पार्क गेट के पास गोली मार कर हत्या कर दी. राम सकल प्रसाद अपने मित्र जुगसलाई, नया बाजार निवासी […]
सुबह 5.30 बजे मॉर्निग वॉक के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-4 निवासी राम सकल प्रसाद (46) की अपराधियों ने शनिवार की सुबह लगभग 5.35 बजे जुबिली पार्क गेट के पास गोली मार कर हत्या कर दी. राम सकल प्रसाद अपने मित्र जुगसलाई, नया बाजार निवासी शेखर वर्मा उर्फ बबलू के साथ मॉर्निंग वॉक करने जुबिली पार्क गये थे.
दो बाइक पर सवार चार अपराधी सेंटर फॉर एक्सीलेंस छोर गेट के पास पहले से खड़े थे. जैसे ही राम सकल अपनी गाड़ी से उतर कर पार्क में प्रवेश करने जा रहे थे, हथियारबंद अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे वे बुरी तरह घायल हो गये. घायल स्थिति में ही राम सकल प्रसाद को टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले को व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता से भी जोड़ कर देख रही है. देर रात पुलिस प्रसाद के व्यावसायिक पार्टनर जुगसलाई निवासी विक्की तापड़िया और उपेंद्र सिंह से सोनारी थाने में व्यवसाय की जानकारी ले रही थी.
प्रत्यक्षदर्शी और पुलिस के अनुसार राम सकल प्रसाद को छह गोली मारी गयी है. अपराधी चार की संख्या में थे. घटना के समय दो अपराधी बाइक पर ही बैठे रहे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार ट्रैक शूट पहने दो अपराधियों ने राम सकल को गोली मारी.
घटना की जानकारी मिलने पर कोल्हान डीआइजी आरके धान, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और घटना के प्रत्यक्षदर्शी शेखर वर्मा उर्फ बबलू से पूछताछ की.
गोरे रंग के अपराधी ने चलायी गोली : प्रत्यक्षदर्शी शेखर वर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे वह राम सकल प्रसाद के साथ उनकी डस्टर गाड़ी से मॉर्निंग वॉक के लिए जुबिली पार्क के सीएफइ गेट के पास पहुंचे.
गाड़ी खड़ी कर पैदल पार्क की ओर जा रहे थे, उसी दौरान पहले गोरे रंग के एक अपराधी ने गोली चलायी और उसके बाद दूसरे ने भी गोली मारी. घटना के समय बारिश हो रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम का दो खोखा, राम सकल प्रसाद का मोबाइल फोन और छाता बरामद किया है.
बस संचालन में उपेंद्र सिंह के पार्टनर थे राम सकल, ठेकेदारी और बिल्डर का था काम : बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के पास रहनेवाले राम सकल प्रसाद का ठेकेदारी और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ बस भी चलवाते थे. परिवार के करीबी लोगों के अनुसार राम सकल प्रसाद की पांच-छह कोच बसें चलती हैं.
झामुमो नेता सह याराना बस कंपनी के मालिक उपेंद्र सिंह से व्यावसायिक साङोदारी के अंतर्गत उनकी बसें याराना नाम से ही चलती हैं. राम सकल प्रसाद जमशेदपुर में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ ठेकेदारी का भी काम करते थे. ओड़िशा में भी पुल-पुलिया निर्माण का भी काम चल रहा था.
इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार राम सकल प्रसाद की हत्या करनेवाले दोनों शूटरों की तसवीर पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी में ब्लू रंग की शर्ट पहने युवक को पहले गोली चलाते देखा गया है.
साथ ही घटना के बाद दोनों बाइक में पीछे बैठे युवक दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर भागते हुए दिखे. तेज बारिश के बावजूद पार्क में मॉर्निग वॉकरों की भीड़ थी. फायरिंग की जानकारी मिलते ही पार्क में मॉर्निग वॉकरों के बीच अफरातफरी मच गयी.
बागबेड़ा निवासी राम सकल प्रसाद की जुबिली पार्क गेट के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अब तक की जांच में छह गोली मारने की बात सामने आयी है. पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement