Advertisement
भरे जायेंगे पंचायत सचिव के 1400 पद
जमशेदपुर : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले पंचायत सचिव के 1400 रिक्त पद भरे जायेंगे. उक्त बातें शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे पंचायती निदेशक शिवेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी. सभी जिलों के डीसी से रिक्त पद भरने […]
जमशेदपुर : राज्य में पंचायत चुनाव से पहले पंचायत सचिव के 1400 रिक्त पद भरे जायेंगे. उक्त बातें शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे पंचायती निदेशक शिवेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति होगी. सभी जिलों के डीसी से रिक्त पद भरने के लिए रोस्टर मांगा गया है. डीसी रोस्टर तैयार कर कमिश्नर की अनुमति से पंचायत विभाग को भेजेंगे. वहां से कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जायेगा.
पंचायतों को आत्मनिर्भर किया जायेगा : री सिंह ने कहा कि जहां पंचायत भवन हैं, लेकिन खुलते नहीं हैं. वहां के पंचायत सचिव जिम्मेवार होंगे. जिला स्तर पर पंचायत भवन का निरीक्षण किया जायेगा. भवन बनने के बाद सभी सुविधाएं पंचायत से ही मुहैया करायी जायेगी.
पंचायतों को आत्म निर्भर बना विकसित किया जायेगा. 14 वें वित्त आयोग का पैसा पंचायतों को मिलेगा. पंचायतों को अपने आय के स्रोत की पहचान खुद करनी होगी. बैलेट पेपर पर होगा चुनाव : राज्य में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह होगा. चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. 2011 को आधार मान आरक्षण देने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement