जमशेदपुर: सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के भाई और कई मामलों में आरोपी अमलेश सिंह को पुलिस कस्टडी में गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड से घाघीडीह सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया. मंगलवार को उसके वार्ड में हुई छापामारी के 48 घंटे बाद पुलिस ने उसे शिफ्ट किया है.
अमलेश पिछले दो साल से एमजीएम के कैदी वार्ड में था इस दौरान उसके पास से लगातार दूसरी बार मोबाइल बरामद हुआ.
अमलेश को ऐसे समय घाघीडीह सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जा रहा है जब उसके भाई अखिलेश सिंह को दुमका सेंट्रल जेल ट्रांसफर कर दिया गया है. अखिलेश फिलहाल दुमका जेल में ही है. अखिलेश के घाघीडीह जेल में रहते अमलेश एमजीएम के कैदी वार्ड में था.