क्विज में 60 और एलोक्युशन में 19 प्रतिभागी शामिल हुए. क्विज में फाइनल राउंड के लिए चयनित आठ प्रतिभागियों को चार टीम (नाइट, बिशप, प्राउन व रुक्स) में बांटा गया. जिसमें नाइट टीम विजेता और प्राउन उप विजेता रही. एलोक्युशन में आयुष शर्मा प्रथम, वी मीनाक्षी द्वितीय और पायल बनर्जी तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आयकर असिस्टेंट कमिश्नर सुनील किशन अगवाने, इंस्टीटय़ूट के शाखाध्यक्ष सीए दिनेश चौधरी व सिकासा शाखाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की. दिनेश चौधरी ने शाखा द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्रओं के लिए संचालित गतिविधियों की जानकारी दी.
संचालन सिकासा सचिव नेहा सिंह, धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अंकित शुक्ल व कांटेस्ट संचालन सोहिनी टेरेसा सेबेस्टियन ने किया. जबकि क्विज का संचालन सीए दिशा पाड़िया व दीपक काबरा ने किया. इस आयोजन में सीए अंकुर मेहरोत्र, पवन पेरीवाल, मनीष केडिया, नवगठित सिकासा कमेटी विशाल वर्णवाल, विजय सोनी, राधिका की सराहनीय भूमिका रही.