जमशेदपुर:टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में मंगलवार को हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को नितेश राज (कमेटी मेंबर और यूथ इंटक के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष) के समर्थकों ने टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में घुसकर पहले महामंत्री बीके डिंडा का पुतला फूंका और फिर उनके बोर्ड पर कालिख पोतकर अपना विरोध प्रकट किया.
साथ ही महामंत्री के विरोध और नीतेश राज के समर्थन में नारेबाजी की. इससे पहले कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, करीब सौ की संख्या में मौजूद नितेश समर्थक पुतला दहन और कालिख पोत कर वहां से आसानी से निकल गये. सूचना पाकर कंट्रोल रूम से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और बिष्टुपुर पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक सारे लोग वहां से निकल गये थे.
पुतला दहन के दौरान टुन्नु व भगवान यूनियन में थे : जब पुतला दहन किया गया तब यूनियन परिसर में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और सहायक सचिव भगवान सिंह मौजूद थे.