उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-आजादनगर, चेपा पुल, डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. सीआरपीएफ के जवान गश्त लगा रहे हैं, जबकि उनके साथ जिला पुलिस के जवान और होमगार्ड शामिल हैं. शहर की विधि-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ये जवान भूखे-प्यासे ही ड्यूटी डटे हुए हैं. मानगो में तैनात पुलिस बल बाहर से मंगाया गया. इसलिए उन्हें शहर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. इसे लेकर सिख समुदाय के लोगांे ने मिनरल वाटर, बिस्कुट, केक, केला, ब्रेड आदि की व्यवस्था की. मानगो मेन रोड और आजादनगर में करीब दो सौ पेटी मिनरल वाटर सीआरपीएफ, रैफ, जिला पुलिस बल के जवानों के बीच बांटा गया. सीआरपीएफ के जवानों ने कुछ स्थानों पर सिख समुदाय के लोगों से पूछा कि वे किस लिए ऐसा कर रहे हैं. इस पर पानी बांटनेवालों ने कहा कि जब आप लोग इतनी दूर से हमारे शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आये हैं, तो हमारा भी कुछ फर्ज जरूर बनता है. यह कार्य वे सिर्फ सेवा भाव से कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर, आपके लिए हमारा भी कुछ फर्ज बनता है (22 ऋषि 19)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-आजादनगर, चेपा पुल, डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. सीआरपीएफ के जवान गश्त लगा रहे हैं, जबकि उनके साथ जिला पुलिस के जवान और होमगार्ड शामिल हैं. शहर की विधि-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ये जवान भूखे-प्यासे ही ड्यूटी डटे हुए हैं. मानगो में तैनात पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement