जमशेदपुर : जमशेदपुर में छेडछाड की घटना पर दो समुदायों के बीच झडप के बाद हिंसा की कोई बडी घटना नहीं होने के कारण प्रभावित जगहों को छोडकर आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गयी.
Advertisement
तीसरे दिन जमशेदपुर में हालात आया काबू में, कर्फ्यू में चार घंटे की ढील
जमशेदपुर : जमशेदपुर में छेडछाड की घटना पर दो समुदायों के बीच झडप के बाद हिंसा की कोई बडी घटना नहीं होने के कारण प्रभावित जगहों को छोडकर आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गयी. उपायुक्त अमिताभ कौशल ने बताया, हमने जमशेदपुर में दिन में एक बजे से पांच बजे तक कर्फ्यू में […]
उपायुक्त अमिताभ कौशल ने बताया, हमने जमशेदपुर में दिन में एक बजे से पांच बजे तक कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी है लेकिन मानगो, आजादनगर, ओलिडीह और एमजीएम पुलिस थाना इलाके में नहीं. उन्होंने बताया कि सोमवार को मानगो में छेडछाड की घटना के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झडप के बाद जमशेदपुर और इसके इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया और शाम में पांच बजे के बाद भी यह जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोडकर मानगो इलाके सहित शहर में स्थिति सामान्य है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला किया. पुलिस उपाधीक्षक पी. जसिंता करकेटा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और बीती रात से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी और कहा, हमारे पास अर्द्धसैनिक बलों सहित पर्याप्त बल हैं जो पटना से पहले ही पहुंच चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement