फोटो है हैरी काजमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को जबरन इएसएस देने और जबरन कर्मचारियों का फिर से मेडिकल कराकर अनफिट करार देकर कंपनी से हटाने के मामले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन गुस्से में है. इसको लेकर यूनियन के सारे ऑफिस बियररों ने यूनियन के कांफ्रेंस हॉल में महत्वपूर्ण मीटिंग की और कर्मचारियों की ओर से लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया. इस दौरान एक पेपर भी मैनेजमेंट का वहां दिखाया गया, जो लीक हो गया है, जिसमें यह लिखा गया है कि कर्मचारियों को किस बहाने से अनफिट करना है और उनको कंपनी से जबरन मेडिकल सेपरेशन या अरली सेपरेशन स्कीम उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसको लेकर यूनियन की ओर से विरोध की रणनीति तैयार की गयी है. सारे ऑफिस बियररों ने मैनेजमेंट के इस रुख का विरोध करने का फैसला लिया है और इसको लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री बीके डिंडा को अधिकृत किया गया है कि वे लोग मैनेजमेंट के उच्चाधिकारियों से इस मसले पर बातचीत करेंगे. इसके बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जायेगा. इस मीटिंग के दौरान इस बात का भी जोरदार विरोध किया गया, जिसमें कुछ कर्मचारियों को लांग एबसेंट (लगातार अनुपस्थित रहने का मामला) बताकर उनको प्रपोज टू डिस्चार्ज का लेटर दे दिया गया है, जिसमें उनको बरखास्त करने का पत्र दिया गया है. इसको लेकर सारे ऑफिस बियररों ने टॉप थ्री को ही बातचीत कर मसले का हल निकालने की अपील की है. इस मीटिंग में सारे ऑफिस बियरर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जबरन मेडिकल कराने को लेकर यूनियन गुस्से में, पेपर लीक
फोटो है हैरी काजमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को जबरन इएसएस देने और जबरन कर्मचारियों का फिर से मेडिकल कराकर अनफिट करार देकर कंपनी से हटाने के मामले को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन गुस्से में है. इसको लेकर यूनियन के सारे ऑफिस बियररों ने यूनियन के कांफ्रेंस हॉल में महत्वपूर्ण मीटिंग की और कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement