27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचित लोगों का फॉर्म भर कर जमा करें : एमओ

फोटो20 नोवा 1 – समीक्षा बैठक को संबोधित करते शिव दत्त.20 नोवा 2 – उपस्थित राशन डीलर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव दत्त की अध्यक्षता में राशन डीलरों के साथ मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. जिसमें एमओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा योजना में बहुत जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड के लिए फॉर्म […]

फोटो20 नोवा 1 – समीक्षा बैठक को संबोधित करते शिव दत्त.20 नोवा 2 – उपस्थित राशन डीलर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव दत्त की अध्यक्षता में राशन डीलरों के साथ मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. जिसमें एमओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा योजना में बहुत जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड के लिए फॉर्म नहीं भर सके हैं. वैसे वंचित लोगों का फॉर्म भर कर जमा करें. उन्होंने कहा कि जो लोग छूट गये हैं. डीलर घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें. सूचीबद्ध परिवारों की सूची आम सभा में पारित करा कर राशन कार्ड के लिए चाईबासा भेजा जायेगा. सर्वेक्षण में मुख्य रूप से लाभुकों का आर्थिक स्थिति का जायजा लेना है. ऐसे परिवार भी हैं, जिसके पास तीन घरों का पुराना पक्का मकान है, लेकिन रोजगार के लिए सड़क पर भटक रहे हैं. गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं. वैसे लोगों को वंचित नहीं किया जा सकता. ऐसा भी देखने को मिला है कि एक पक्के मकान में तीन से चार परिवार रहते हैं. दिहाड़ी मजदूरी कर जैसे-तैसे पेट पाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त से खाद्य सुरक्षा योजना लागू कराने का प्रस्ताव है. डीलरों को चीनी उठाव के लिए बैंक ड्राफ्ट बना कर जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि डीलर खाता पुस्तिका का संधारण अप टू डेट कर रखें. बैठक में महेंद्र राम, भानुमति देवी समेत करीब एक सौ डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें