27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर सारंडा लूट का केंद्र बना हुआ है

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में स्थित विद्यालयों में सरकारी स्तर से बनाये जा रहे शौचालयों के घटिया निर्माण के खिलाफ जीप सदस्य बामिया मांझी ने छोटानागरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सारंडा लूट का केंद्र बना हुआ […]

संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में स्थित विद्यालयों में सरकारी स्तर से बनाये जा रहे शौचालयों के घटिया निर्माण के खिलाफ जीप सदस्य बामिया मांझी ने छोटानागरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सारंडा लूट का केंद्र बना हुआ है. बाहरी ठेकेदारों व अधिकारियों का यह चारागाह है. जनता व पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. सारंडा के गांवों को जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय से बनायी जा रही तमाम सड़कों का हाल किसी से छुपा नहीं है. सड़क पूर्ण होने से पहले ही टूटने लगी है. जिला पुलिस भी इस घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ सरकार से शिकायत कर चुकी है. एक बार फिर शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का खेल जारी है. जिसकी जांच कैसे व कौन करेगा, समझ में नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें