Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन: मतदाता सूची तय करने के लिए आदेश जारी, माह के अंत तक हो सकता है चुनाव
जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव जुलाई के अंत तक संपन्न करा देने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस आशय के संकेत दिये हैं. वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे. यूनियन चुनाव को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू […]
जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव जुलाई के अंत तक संपन्न करा देने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस आशय के संकेत दिये हैं. वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे.
यूनियन चुनाव को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मतदाता की सूची तय करने के संबंध में आदेश जारी किये हैं. चुनाव सुपरवाइजर को 23 जुलाई को मतदाता की अंतिम सूची अनुमोदित करने का निर्देश दिया गया है.
मतदाता सूची तैयार करने के लिए डीसी-एसपी ने दिये निर्देश
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री द्वारा 21 जुलाई को चुनाव सुपरवाइजर को यूनियन के सदस्यों तथा एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर की सूची सौंपी जायेगी
टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा यूनियन के सदस्यों की सूची 21 जुलाई को सुपरवाइजर को सौंपी जायेगी
दोनों सूची उप श्रमायुक्त के कार्यालय में 22 जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी
उप श्रमायुक्त के कार्यालय में प्रदर्शित सूची पर सुपरवाइजर द्वारा उप श्रमायुक्त कार्यालय में 22 जुलाई को कार्यालय अवधि में दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा.
यूनियन के सदस्यों की सूची एवं एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर की सूची का अनुमोदन तथा इस संबंध में दावा आपत्ति का निराकरण चुनाव सुपरवाइजर द्वारा ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 एवं टेल्को वर्कर्स यूनियन के संविधान के आधार पर किया जायेगा. इस संबंध में चुनाव सुपरवाइजर द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा.
23 जुलाई को चुनाव सुपरवाइजर द्वारा यूनियन के मतदाता कीअंतिम सूची अनुमोदित की जायेगी. चुनाव सुपरवाइजर द्वारा यूनियन के सदस्यों तथा एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर कीअनुमोदित सूची के आधार पर यूनियन का चुनाव कार्य संपन्न होगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement