19सोनुवा1 में सोनुवा में रथ खींचते भक्तप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में दूसरे दिन रविवार शाम को प्रभु जगन्नाथ का रथ सोनुवा प्रखंड कार्यालय समीप मौसी बाड़ी पहुंचा़ प्रभु जगन्नाथ का रथ सोनुवा बाजार स्थित लक्ष्मी मंदिर से निकली़ जहां से काफी संख्या में भक्त श्रद्घा के साथ रथ को खिंच कर मौसी बाड़ी तक पहुंचाया़ रथयात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए सोनुवा पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे़ रथ यात्रा को देखने के लिए आसपास के गांवों के काफी संख्या में श्रद्घालु सोनुवा पहुंचे थे़ आरसीसीएफ ने किया पौधारोपण का निरीक्षणप्रतिनिधि, सोनुवावन विभाग के आरसीसीएफ एसएन कु रियर ने संतरा रेंज के भालुरूंगी, तैरा व बिनका गांव में सड़क में किनारे हुए पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया़ मौके पर श्री कुरियर ने वन अधिकारियों को जंगल सुरक्षा व वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य मंे ध्यान देने का निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान आरसीसीएफ श्री कुरियर ने पोड़ाहाट वन प्रमंडल के कुन्दुरगुटु व कोल्हान वन प्रमंडल के संतरा रेंज कार्यालय का भी निरीक्षण किया़ जिसके बाद आरसीसीएफ अन्य वन विभाग केक अधिकारियों के साथ गोईलकेरा रवाना हो गये़ मौके पर सीएफ विश्वनाथ शाहा, पोड़ाहाट वन प्रमंडल के एसीएफ महेश्वर पाठक, पोड़ाहाट वन प्रमंडल के डीएफओ विनय कुमार पाल, कोल्हान वन प्रमंडल के डीएफओ भगवान मिश्रा, कुन्दुरगुटु के रेंजर कुड़ो बाड़ा, बेरा रेंजर जॉन रोबर्ट तिर्की, सोगंरा के रेंजर राम सूरत प्रसाद आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
दूसरे दिन मौसी बाड़ी पहुंचा रथ
19सोनुवा1 में सोनुवा में रथ खींचते भक्तप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में दूसरे दिन रविवार शाम को प्रभु जगन्नाथ का रथ सोनुवा प्रखंड कार्यालय समीप मौसी बाड़ी पहुंचा़ प्रभु जगन्नाथ का रथ सोनुवा बाजार स्थित लक्ष्मी मंदिर से निकली़ जहां से काफी संख्या में भक्त श्रद्घा के साथ रथ को खिंच कर मौसी बाड़ी तक पहुंचाया़ रथयात्रा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement