(फोटो दुबेजी की होगी)बलराम, सुभद्रा के साथ किये गये स्थापितअगले साल से विधिवत निकलेगी रथयात्रा600 से अधिक श्रद्धालुओं ने पाया प्रसादलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी उत्कल समाज के प्रांगण में शनिवार को रथ यात्रा के उपलक्ष्य में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित की गयी समाज की वर्ष 1936 में स्थापना के लगभग 80 वर्ष बाद भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ समाज के प्रांगण में विराजमान हुए. राउरकेला से लायी गयीं तीनों देव प्रतिमाओं की आज पूरे विधि-विधान के साथ समाज परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके लिए आज प्रात: काल से पूजा-अर्चना आरंभ हुई, जो संध्या 7:00 बजे के करीब महाआरती के साथ संपन्न हुई. इसके पश्चात भोग वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में स्वाधीन छोटराय, महेश्वर बारिक, रवींद्र कुमार मिश्रा आदि के साथ अनिरुद्ध साहू ने भी अहम भूमिका निभायी.समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भगवान जगन्नाथ के निमित्त 12 महीनों में मनाये जाने वाले 13 पर्व यथाशक्ति पुरी धाम की परंपरा के अनुरूप ही मनाये जायेंगे. पदाधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही परिसर में ही प्रतिमाओं के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी, जहां आम आदमी उनके दर्शन-पूजन कर सके. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से समाज की ओर से रथ यात्रा का आयोजन भी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेडिंग::: गोलमुरी उत्कल समाज में विराजे भगवान जगन्नाथ
(फोटो दुबेजी की होगी)बलराम, सुभद्रा के साथ किये गये स्थापितअगले साल से विधिवत निकलेगी रथयात्रा600 से अधिक श्रद्धालुओं ने पाया प्रसादलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी उत्कल समाज के प्रांगण में शनिवार को रथ यात्रा के उपलक्ष्य में भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा स्थापित की गयी समाज की वर्ष 1936 में स्थापना के लगभग 80 वर्ष बाद भगवान जगन्नाथ, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement