जमशेदपुर: कदमा थाना प्रभारी राजू ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरुलिया में 6.50 लाख रुपये की बैंक डकैती के मामले के आरोपी सुरेंद्र सहनी को कदमा-सोनारी लिंक रोड से गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र पुलिस को देख भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला. पुलिस ने सुरेंद्र की निशानदेही पर लूट के जेवर खरीदने वाले जुगसलाई के एक सुनार को उठाया है.
सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि सुरेंद्र ने 25 सितंबर को उत्कल एक्सप्रेस में एक यात्री से मोबाइल तथा जेवर लूटा था. मोबाइल का सुरेंद्र खुद उपयोग करने लगा, जबकि जेवर उसने जुगसलाई के उक्त सुनार को बेच दिये. उसके खिलाफ पुरुलिया तथा पं बंगाल में लूट के कई मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि सुरेद्र सक्रिय अपराधी है.
छानबीन में सुरेंद्र के पास से काफी मात्र में ट्रेन की टिकट बरामद हुई है. पूछताछ में सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि ट्रेन में यात्री बनकर यात्र करने वाले व्यापारियों से लूटपाट करता था. गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है.