आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्यूट एंड टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर अपने सामाजिक दायित्व निर्वाह कार्यक्रम के तहत आसपास की बस्तियों के टेक्नीकल डिप्लोमाधारी युवक-युवतियों को तीन साल का प्रशिक्षण देगा.
इस दौरान उन्हें 14000 रु मासिक स्टाइपन देगा. नवंबर माह से शुरू होने वाले प्रशिक्षण में आइटीआइ प्रशिक्षित युवकों को प्रशिक्षण के दौरान साढ़े सात हजार रु स्टाइपन मिलेंगे. कार्यक्रम के संयोजक सज्जन पासवान के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिये संस्थान के छात्र-छात्रओं की टीम तैयार कर ली गयी है.
संस्थान के पड़ोस के आसंगी, कृष्णापुर, बर्गीडीह व ईच्छापुर के अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके तहत दसवीं पास छात्र को आइएससी की तैयारी करवायी जायेगी. आइएससी पास छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में उक्त सभी बस्तियों में सूचना प्रसारित कर दी गयी है.