जमशेदपुर: मानगो स्थित जेपी स्कूल में स्व. जय प्रकाश नारायण की पुण्य तिथि मनायी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सरयू राय और उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित थे. दोनों ने सबसे पहले स्व. जयप्रकाश नारायण की तसवीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया.
मौके पर उन्होंने जय प्रकाश नारायण की जीवनी पर प्रकाश डाला. डॉ गोस्वामी ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार लोकतांत्रिक मूल्यों को खोखला कर रही है.
पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि चुनाव सुधार की शुरुआत जेपी ने ही किया था, और एक बार फिर देश की युवा जाग चुकी है और यही वजह है कि मतदान की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, केपीएस प्रिंसिपल जय प्रकाश दूबे, अनूप लाल, जवाहर लाल, अरुण ठाकुर आदि मौजूद थे.