Advertisement
रजिस्ट्रेशन की अधिसूचना पर फिर से विचार करे केयू
जमशेदपुर. बी.टेक फस्र्ट सेमेस्टर (सत्र 2015-19) में नव नामांकित छात्र-छात्रओं के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जुलाई तक घोषित किये जाने पर यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों ने आपत्ति जतायी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा फस्र्ट काउंसेलिंग के बाद सेकेंड व थर्ड काउंसेलिंग समेत समुचित नामांकन प्रक्रिया का हवाला […]
जमशेदपुर. बी.टेक फस्र्ट सेमेस्टर (सत्र 2015-19) में नव नामांकित छात्र-छात्रओं के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जुलाई तक घोषित किये जाने पर यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों ने आपत्ति जतायी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा फस्र्ट काउंसेलिंग के बाद सेकेंड व थर्ड काउंसेलिंग समेत समुचित नामांकन प्रक्रिया का हवाला देते हुए कॉलेजों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रहित में इस पर पुन: विचार करने की मांग की है. बताया गया है कि नामांकन प्रक्रिया एआइसीटीइ व डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत हैं.
इसके तहत नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात राज्य सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अधिकृत तकनीकी पदाधिकारी नामांकन की सत्यता की जांच करते हैं. उन्हीं के द्वारा कॉलेज में नामांकित छात्रों की सूची तैयार की जाती है, जिसे विश्वविद्यालय के पास रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जाता है.
क्या है नामांकन प्रक्रिया
नियमत: दो से तीन बार काउंसेलिंग होती है. प्रथम काउंसेलिंग 1 से 9 जुलाई तक संपन्न हो चुकी है, जबकि द्वितीय काउंसेलिंग 23 जुलाई से आरंभ हो रही है. इसके बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें खाली रहने पर तृतीय काउंसेलिंग हो सकती है.
जेसीइसीइबी द्वारा की गयी तीनों काउंसेलिंग से भी सीटें नहीं भरती हैं, तो जेइइ की रैंकिंग के आधार पर नामांकन किया जाता है.
इन सबके बावजूद सीटें खाली रह गयीं, तो 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ के प्राप्तांक (सामान्य के लिए कम से कम 45 व एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत) के आधार पर भी नामांकन का प्रावधान बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement