22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत एसडीओ के खाली पदों का प्रभार कनीय पदाधिकारी को

नये एसडीओसब डिवीजनराजकुमारआदित्यपुर1, मानगोएमके ओझाआदित्यपुर2, करनडीहआरआर प्रसादछोटा गोविंदपुरअमित कुमार शर्माजुगसलाईवरीय संवाददाता जमशेदपुरविद्युत जीएम एपी सिंह ने खाली पड़े चार सब डिवीजन में कनीय पदाधिकारी को एसडीओ का प्रभार सौंपा. एमके ओझा को आदित्यपुर 2 के साथ करनडीह सब डिवीजन का, आरआर प्रसाद को छोटागोविंदर सब डिवीजन का, जमशेदपुर सर्किल में पदस्थापित अमित शर्मा को जुगसलाई […]

नये एसडीओसब डिवीजनराजकुमारआदित्यपुर1, मानगोएमके ओझाआदित्यपुर2, करनडीहआरआर प्रसादछोटा गोविंदपुरअमित कुमार शर्माजुगसलाईवरीय संवाददाता जमशेदपुरविद्युत जीएम एपी सिंह ने खाली पड़े चार सब डिवीजन में कनीय पदाधिकारी को एसडीओ का प्रभार सौंपा. एमके ओझा को आदित्यपुर 2 के साथ करनडीह सब डिवीजन का, आरआर प्रसाद को छोटागोविंदर सब डिवीजन का, जमशेदपुर सर्किल में पदस्थापित अमित शर्मा को जुगसलाई सब डिवीजन का प्रभार सौंपा गया है.उलियान नहीं नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर जमशेदपुर : खराब मौसम के कारण कदमा उलियान स्थित पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा सका. हालांकि बिजली विभाग ने के्रन, मजदूर का इंतजाम कर रखा था. अब रविवार को मौसम ठीक रहने पर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.जुगसलाई व करनडीह में दो घंटे बिजली बाधितजमशेदपुर : शुक्रवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जुगसलाई और करनडीह सब डिवीजन में दो घंटे बिजली शर्ट डाउन लेकर मेन लाइन में मरम्मत का काम पूरा किया गया. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें