– कमेटी मीटिंग में विपक्षी खेमा भी होगा शामिल- हर्षवर्द्धन ने कहा कमेटी है भंग तो कमेटी मीटिंग कैसासंवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को 11 बजे बुलायी गयी है. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि बैठक में वर्तमान परिस्थिति और उपायुक्त के आदेश पर चर्चा की जायेगी. सत्ता पक्ष चंद्रभान खेमे की ओर से बुलायी गयी बैठक में विपक्षी खेमा के लोगों ने शामिल होने का निर्णय लिया है. इस संबंध में हर्षवर्द्धन ने बताया कि यूनियन की कमेटी भंग है, तो फिर कमेटी मीटिंग कैसी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने यूनियन को चुनाव करवाने का आदेश दिया है न कि किसी व्यक्ति को. विवाद की आशंका, पुलिस की होगी तैनातीकमेटी मीटिंग के दौरान हर्षवर्द्धन एंड टीम जैसे ही यूनियन की कमेटी मीटिंग में घुसने का प्रयास करेगी, सत्ता पक्ष की ओर से विरोध की आशंका है. यूनियन परिसर में विपक्षी खेमे के लोगों के आने तक मामला शायद सामान्य रहे, पर कमेटी मीटिंग में घुसने के प्रयास का विरोध होने की पूरी उम्मीद है. बैठक को लेकर पुलिस की तैनाती की सूचना है. यूनियन चुनाव में हो चुकी है मारपीटटेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव में पूर्व में मारपीट की घटना हो चुकी है. यूनियन चुनावी प्रक्रिया के दौरान भीम सिंह व जसपाल सिंह ने विरोध प्रारंभ करते हुए कुरसी तोड़ना प्रारंभ कर दिया था, जिसके बाद सदस्य उग्र हो गये और पिटाई कर दी. मारपीट में चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह के सिर में चोट आयी थी. दोनों पक्ष की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. वर्तमान में भीम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जसपाल सिंह सत्ता पक्ष में अभी कमेटी मेंबर हैं.
Advertisement
टेल्को यूनियन की कमेटी मीटिंग आज
– कमेटी मीटिंग में विपक्षी खेमा भी होगा शामिल- हर्षवर्द्धन ने कहा कमेटी है भंग तो कमेटी मीटिंग कैसासंवाददाता, जमशेदपुरटेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को 11 बजे बुलायी गयी है. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि बैठक में वर्तमान परिस्थिति और उपायुक्त के आदेश पर चर्चा की जायेगी. सत्ता पक्ष चंद्रभान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement