मानगो : चालक राजेश की होशियारी से डकैत भागे
जमशेदपुर : मानगो परमेश्वर कॉलोनी में पाकुड़ के डीएफओ आरपी सिंह के घर के सदस्यों को बंधक बनाकर नकाबपोश डकैतों ने शनिवार को की रात हथियार की नोंक पर नकद 37 हजार रुपये समेत दो सोने की चेन की डैकेती की.
बंधक बनाये गये चालक राजेश कुमार ने सूझबूझ के बाद अपना किसी तरह हाथ-पैर खोला और बाहर निकलकर शोर मचाया. इसके बाद डकैत हथियार छोड़कर भाग गये. पुलिस ने आरपी सिंह के घर से एक देशी पिस्तौल, चाकू व दरवाजा तोड़ने का औजार जब्त किया है.
पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से छानबीन की. खोजी कुत्ता घर से निकलकर पारडीह चौक तक गया. घटना स्थल पर एसएसपी अखिलेश कुमार झा, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी बिरेंद्र यादव समेत मानगो पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. पुलिस डकैती का लिंक बंगाल से जोड़कर छानबीन कर रही है.
चालक को बंधक बनाया
डीएफओ के बेटे अभिषेक सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि तड़के 2.30 बजे के लगभग आठ से दस की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैश होकर डकैत उनके घर घुसे.
डकैतो ने पहले चालक राजेश कुमार का हाथ-पैर बांधा और नकद सात हजार रुपये निकाले लिये. इसके बाद प्रथम तल्ला में जाकर सोये परिवार महिला व पुरुष सभी का हाथ-पैर, मुंह व आंख में पट्टी बांधी.
डकैतो ने उनकी पत्नी रीचा सिंह तथा मां ललिता सिंह के गले से सोने की चेन व पैर से बिछिया निकाल ली. उनकी पॉकेट से 30 हजार रुपये निकाल लिये. इसबीच चालक द्वारा शोर की आवाज सुनने के बाद सभी डकैत फरार हो गये.