सूद की राशि 7 फीसदी से घट कर 4 फीसदी ही लगेगीफोटो14 नोवा 1 – शिविर में मौजूद किसान.14 नोवा 2 – संबोधित करते बैंक प्रबंधक.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकिसान समय से पूर्व केसीसी लोन चुकायेंगे तो सूद की राशि 7 फीसदी से घट कर 4 फीसदी ही लगेगी. समय पर सूद चुकाने वालों को सात फीसदी ब्याज देना है. यह बात केसीसी के लिए किसानों के आयोजित शिविर में बैंक ऑफ इंडिया की गुवा शाखा प्रबंधक सुनील चंद्र नायक ने कही. उन्होंने कहा कि किसान एक बार केसीसी लोन लेने के बाद बैंक की ओर मुड़ कर नहीं देखते हैं. बैंक जाते ही नहीं हैं. जबकि किसान चाहें तो छह माह बाद उपजी फसल का अनाज बेच कर लोन चुका सकते हैं. लेकिन ऐसा करने की जरूरत महसूस नहीं करते. बैंक की नजर में समय पर लोन चुकता नहीं करने वाले किसान डिफॉल्टर हो जाते हैं.उन्होंने कहा कि केसीसी के लिए बैंकों में केवल एक ही खाता की जरूरत है. खरीफ व रवि फसल के लिए लेन-देन कर सकते हैं. गौरतलब है कि नोवामुंडी प्रखंड में 3209 केसीसी का टारगेट 10 बैंकों को दिया गया है. मंगलवार को आयोजित शिविर में आठ बैंक प्रबंधक अनुपस्थित रहे. इस पर बीडीओ अमरेन डांग व बीएओ सुबोध प्रमाणिक ने खेद जताया. इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही. शिविर में झारखंड ग्रामीण बैंक प्रबंधक जांबिरा बिरुवा ने 20 केसीसी आवेदन के आलोक में 14 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की.
BREAKING NEWS
Advertisement
समय से पूर्व लोन चुकाने पर ब्याज 4 फीसदी : नायक
सूद की राशि 7 फीसदी से घट कर 4 फीसदी ही लगेगीफोटो14 नोवा 1 – शिविर में मौजूद किसान.14 नोवा 2 – संबोधित करते बैंक प्रबंधक.प्रतिनिधि, नोवामुंडीकिसान समय से पूर्व केसीसी लोन चुकायेंगे तो सूद की राशि 7 फीसदी से घट कर 4 फीसदी ही लगेगी. समय पर सूद चुकाने वालों को सात फीसदी ब्याज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement