19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी. जमीन दिलाने के नाम पर दिया झांसा, 51 लाख लेकर आरोपी फरार

जमशेदपुर: बारीडीह, सिदगोड़ा, एग्रिको सहित कई क्षेत्र के दर्जनों लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर करीब 51 लाख रुपये ठगी कर ली गयी. बारीडीह बस्ती के जय शंकर पथ निवासी आरोपी जितेंद्र सिंह फिलहाल फरार है. सोमवार को बारीडीह बस्ती के कई युवक एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जितेंद्र सिंह के खिलाफ जमीन दिलाने के […]

जमशेदपुर: बारीडीह, सिदगोड़ा, एग्रिको सहित कई क्षेत्र के दर्जनों लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर करीब 51 लाख रुपये ठगी कर ली गयी. बारीडीह बस्ती के जय शंकर पथ निवासी आरोपी जितेंद्र सिंह फिलहाल फरार है. सोमवार को बारीडीह बस्ती के कई युवक एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

उन्होंने जितेंद्र सिंह के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित प्रणब सरकार ने बताया कि जितेंद्र सिंह से उसका पूर्व से परिचय था. इस कारण से उसने जितेंद्र सिंह को 25 लाख रुपये दिये थे. जितेंद्र सिंह ने प्रणब को बारीडीह-सिदगोड़ा क्षेत्र में पांच कट्ठा जमीन दिलाने की बात कही थी. कोर्ट में पैसे के लेन-देन का पेपर बनाया गया है. जितेंद्र ने इसी तरह कई लोगों को सिदगोड़ा क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर चूना लगाया है.

2009 से पैसा लेना शुरू किया था: एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि जितेंद्र ने वर्ष 2009 से पैसा लेना शुरू किया था. कभी जमीन दिलाने के नाम पर तो कभी मित्रता के नाम पर लाखों रुपये कर्ज लिया. दो वर्ष के बाद उसने अपना फोन नंबर बदल दिया.इसके बाद से वह फरार है.
राज डॉट कॉम के कमल सिंह का रिश्तेदार है जितेंद्र: प्रणब सरकार ने बताया कि जितेंद्र सिंह जादूगोड़ा राज डॉट कॉम घोटाला के मुख्य आरोपी कमल सिंह का रिश्तेदार है. कमल सिंह पर घोटाला का आरोप लगने के बाद से जितेंद्र सिंह फरार हो गया. जितेंद्र सिंह पर कई लोगों ने चेक बाउंस का केस भी दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें