27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस सेवा नहीं देंगे,पर फीस बढ़ायेंगे

झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन कर रहे निजी स्कूल, आज डीसी से शिकायत करेंगे अभिभावक जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में बस सेवा शुरू करने को लेकर संशय की स्थिति है. जिला प्रशासन की पहल के बावजूद निजी स्कूल प्रबंधन बस सेवा शुरू करने के पक्ष में नहीं है. जानकारी के मुताबिक […]

झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन कर रहे निजी स्कूल, आज डीसी से शिकायत करेंगे अभिभावक
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में बस सेवा शुरू करने को लेकर संशय की स्थिति है. जिला प्रशासन की पहल के बावजूद निजी स्कूल प्रबंधन बस सेवा शुरू करने के पक्ष में नहीं है. जानकारी के मुताबिक शहर के निजी स्कूल झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.
ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2011 में आदेश दिया था कि निजी स्कूलों में प्रबंधन के नियंत्रण में अपनी बस सेवा हो. वह बच्चों को सुरक्षित घर से लाने से लेकर घर तक छोड़ने की जिम्मेवारी का निर्वहन करें. रांची में हुई एक घटना के बाद झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल ने यह आदेश दिया था. इसके बावजूद शहर के निजी स्कूल आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.
वहीं झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देकर निजी स्कूल प्रबंधन हर साल फीस में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाती है. इसे लेकर अभिभावक सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से शिकायत करेंगे. उन्हें झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश की कॉपी भी सौंपी जायेगी.
आज बतायेंगे निजी स्कूल, बस चाहिए या नहीं : जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर निजी स्कूल सोमवार को जवाब सौंपेंगे कि उन्हें बस चाहिए या नहीं.
स्कूल प्रबंधन को जिला प्रशासन ने मुफ्त में बस देने का प्रस्ताव दिया है. निजी स्कूलों को सोमवार दोपहर एक बजे तक जवाब सौंपना है. जो स्कूल बस लेने का आवेदन देंगे, उन्हें कागजी कार्रवाई के बाद बस सौंप दी जायेगी. वहीं बस संचालन की जानकारी भी दी जायेगी. डीइओ और डीएसइ संयुक्त रूप से बस संचालन से लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे. बस का किराया भी जिला प्रशासन तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें