जमशेदपुर: बाइक स्किट करने से घायल छात्र सौरभ अधिकारी की इलाज के दौरान टीएमएच में शनिवार को मौत हो गयी. सौरभ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सौरभ शुक्रवार की रात यादव पेट्रोलपंप से अपनी बाइक पर डिमना, शिरोमणी नगर स्थित घर लौट रहा था. उसी क्रम में उसकी बाइक डिमना के पास स्किट कर गयी थी.
उसके शरीर में कई जगह चोट लगी थी, लेकिन वह उठ कर किसी तरह घर आ गया और बगैर किसी को बताये चुपचाप सो गया था. सुबह जब उसकी हालत गंभीर होने लगी और परिजनों की नजर पड़ी तो उसने सारी बात परिवारवालों को बतायी. जिसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
कोलकाता में पढ़ता था सौरभ
सौरभ कोलकाता में इंटर की पढ़ाई कर रहा था. वह घूमने के लिए जमशेदपुर आया था. पूजा होने के कारण सौरभ जमशेदपुर आया था. जिसके बाद वह अक्सर दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाया करता था. शुक्रवार रात को भी वह घर से निकला था.