– यात्रियों की भीड़ को देखते दपू रेलवे ने लिया निर्णय चक्रधरपुर. नासिक कुंभमेला को लेकर हावड़ा-नासिक के बीच 12 जुलाई से 25 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. हावड़ा से ट्रेन (02860) 12, 17 जुलाई, 27 अगस्त, 11, 16 व 23 सितंबर को शाम साढ़े छह बजे खुलेगी. यह टाटानगर में रात 10 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नासिक (02859) 14 जुलाई, 19, 29 अगस्त, 13, 18 व 25 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे खुलेगी, जो अगले दिन दोपहर 2:15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन टाटानगर, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, बीएसएल स्टेशनों पर रुकेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) तपन भट्टाचार्य ने चक्रधरपुर रेल मंडल को जानकारी दी है. वहीं पुरी रथयात्रा को लेकर राउरकेला से पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन राउरकेला से 17, 25 व 26 जुलाई को और पुरी से 18, 26 व 28 जुलाई को खुलेगी. ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने नासिक कुंभमेला व पुरी रथयात्रा को लेकर ट्रेनों में बढ़ती भिड़ को कम करने के लिये 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगी. यह ट्रेन 12 जुलाई से 25 सितंबर के दौरान (08009/08010 हावड़ा-पुरी-हावड़ा, 08003/08004 खड़गपुर-पुरी-खड़गपुर, राउरकेला-पुरी-राउरकेला और 02860/02859 हावड़ा-नासिक रोड-हावड़ा) के बीच चलेगी.
Advertisement
कुंभमेला और रथयात्रा को लेकर स्पेशल ट्रेन
– यात्रियों की भीड़ को देखते दपू रेलवे ने लिया निर्णय चक्रधरपुर. नासिक कुंभमेला को लेकर हावड़ा-नासिक के बीच 12 जुलाई से 25 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. हावड़ा से ट्रेन (02860) 12, 17 जुलाई, 27 अगस्त, 11, 16 व 23 सितंबर को शाम साढ़े छह बजे खुलेगी. यह टाटानगर में रात 10 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement