– लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी का इंस्टॉलेशन समारोह संवाददाता, जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के नयी अध्यक्ष डॉ वंदना मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य बुजुर्ग आश्रम की स्थिति को बेहतर बनाना, स्लम स्कूल का संचालन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पर्यावरण संबंधित कार्यक्रम, पीस पोस्टर कांटेस्ट, हेल्थ चेकअप कैंप, एड्स व नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान और नि:शक्त बच्चों के विकास के लिए कार्यक्रम करना है. वह शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के इंस्टॉलेशन समारोह में बोल रही थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह डिस्ट्रिक गवर्नर कंचन सिंह ने किया. फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर रजनीश कुमार, आइपीपी प्रणति दास, सुनीता सिंह, शरणजीत कौर ने उनका साथ दिया. अतिथि के रूप में वीडीजी राजीवा सिंह, सह पीडीजी नलिनी मुखर्जी और विनीता साह उपस्थित थीं. इसके बाद रजनीश कुमार ने क्लब को बेहतर बनाने का सुझाव दिया. आइपीपी (पूर्व अध्यक्ष) प्रणति दास ने अपना अध्यक्षीय बैज डॉ मिश्रा को सौंपा. पीडीजी नलिनी मुखर्जी ने बोर्ड के नये सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी. समारोह के अंत में अतिथियों ने केक काटा.नयी टीम (2015-16)अध्यक्ष : वंदना मिश्राआइपीपी : प्रणति दासउपाध्यक्ष : अभया कुमारी सचिव : सुनीता सिंहकोषाध्यक्ष : मीना भगतपीआरओ : मोनिका शर्माचेयर पर्सन मेंबर : प्रणति दासचेयरपर्सन लायन क्विस्ट : इंदू गांधीचेयर पर्सन साइट फर्स्ट : ज्योति शर्मानिदेशक : वीणा चौधरी, डॉ रीना हाजरा, सहेली बागची
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ वंदना मिश्रा बनीं अध्यक्ष (हैरी)
– लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी का इंस्टॉलेशन समारोह संवाददाता, जमशेदपुर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के नयी अध्यक्ष डॉ वंदना मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य बुजुर्ग आश्रम की स्थिति को बेहतर बनाना, स्लम स्कूल का संचालन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पर्यावरण संबंधित कार्यक्रम, पीस पोस्टर कांटेस्ट, हेल्थ चेकअप कैंप, एड्स व नशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement