उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुरुवार करीब सावा चार बजे के बाद से ही बारिश शुरू हो गयी थी, अमूमन कीताडीह त्रिमूर्ति चौक में हमेशा हलचल दिखायी देती है, लेकिन बारिश के कारण और ना जाने किस अनजान घटना की आहट पाकर तीन बजे के बाद से ही चौक पर सन्नाटा सा पसर गया था. सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे, जिन्हें जरूरी काम था, वे घरों से निकल रहे थे और कुछ लोग भींग कर घरों को लौट कर घरों में ही दुबकने में भलाई समझ रहे थे. कीताडीह चौक पर रहनेवाले धर्मराज दुबे के परिवार के लोगों का भी यही हाल था. झोपड़ीनुमा घर में वषार्ें से जिंदगी गुजार रहे इस परिवार को क्या मालूम था कि सन्नााटे को चीरती हुई सनसनी फैलानेवाली कोई आवाज उनके घर पर मौत की दस्तक देनेवाली है. करीब 5.40 मिनट पर एक अनजान नंबर (08493856199) से घर के नंबर पर फोन आया. फोन किशन की भाई ने उठाया. फोन करनेवाले ने फोन रिसीव करनेवाले ने पूछा कि घर पर कोई पुरुष है, जरूरी बात करनी है. पहले सिर्फ इतना ही बताया कि गोली लगी है और फोन काट दिया. इसके बाद जब किशन के भाई जय ने उसी नंबर पर रिंग बैक किया तो सारी घटना की जानकारी मिली. जय दहाड़ मार कर रोने लगा, घर पर मौजूद लोगों उससे लगातार पूछ रहे थे, लेकिन वह भइया-भइया कह कर चिल्ला-रो रहा था. जय से बड़े दोनों भाई बीएसएफ में है, इसलिए परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे थे, जब उसने बताया कि किशन भइया शहीद हो गया, तो इसके बाद घर पर मौजूद सभी लोगों को यही हाल हो गया. रोने की आवाजें सुन कर आस-पास के रहनेवाले लोग घरों से निकले और वहां पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मौत की खबर आने से कुछ पहले ही त्रिमूर्ति चौक पर पसर गया था सन्नाटा
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :गुरुवार करीब सावा चार बजे के बाद से ही बारिश शुरू हो गयी थी, अमूमन कीताडीह त्रिमूर्ति चौक में हमेशा हलचल दिखायी देती है, लेकिन बारिश के कारण और ना जाने किस अनजान घटना की आहट पाकर तीन बजे के बाद से ही चौक पर सन्नाटा सा पसर गया था. सभी लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement