जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में कर्मचारियों का बोनस समझौता शनिवार को होगा. टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पांच अक्तूबर को जमशेदपुर आनेवाले हैं. बोनस का मसौदा लगभग तैयार कर लिया गया है.
इस बार मुनाफे में कमी आने से बोनस का प्रतिशत कम होने की आशंका जतायी जा रही है. हालाकि अंतिम समय में बोनस राशि बढ़ सकती है. अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के आने के बाद एक बार फिर से संक्षिप्त बातचीत प्लांट हेड के साथ होगी. उसके बाद समझौता पर हस्ताक्षर होगा.
महामंत्री चंद्रभान सिंह की ओर से समझौता पर हस्ताक्षर किया जायेगा. पिछले साल कंपनी ने बोनस के मद में 12 करोड़ रुपये दिये गये थे. हर कर्मचारी को बेसिक व डीए का 17 फीसदी बोनस दिया गया था. इसके तहत न्यूनतम 27034 रुपये जबकि अधिकतम 40198 रुपये कर्मचारियों को मिले थे.