28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौबीस घंटे में 81 मिली बारिश

पारा सामान्य से 5॰ नीचे, इस महीने एक सप्ताह में रिकार्ड 194.9 मिमी वर्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के ऊपर वायुमंडल में चक्रवात के कारण मॉनसून मजबूत हुआ है. इस कारण पिछले एक महीने में जहां अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, वहीं इस महीने एक सप्ताह में ही अनुमान से अधिक 194.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. […]

पारा सामान्य से 5॰ नीचे, इस महीने एक सप्ताह में रिकार्ड 194.9 मिमी वर्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के ऊपर वायुमंडल में चक्रवात के कारण मॉनसून मजबूत हुआ है. इस कारण पिछले एक महीने में जहां अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, वहीं इस महीने एक सप्ताह में ही अनुमान से अधिक 194.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 81 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी, जिसे कृषि कार्य के लिए अच्छा बताया जा रहा है. साथ ही इस मौसम में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक है. इस कारण तापमान में भी गिरावट आयी और यह सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊपर वायुमंडल में बीचों-बीच हवा का निम्न दबाव के कारण चक्रवात उत्पन्न हुआ है. वहीं राज्य के ऊपर मॉनसून रेखा भी बनी हुई है. अगले 10 जुलाई तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं छिटपुट और कहीं गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 24.5 दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.पिछले एक सप्ताह में बारिशतिथि बारिश (मिमी)1 जुलाई 54.62 जुलाई 11.93 जुलाई 00.04 जुलाई 30.25 जुलाई 01.06 जुलाई 16.27 जुलाई 81.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें