21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के 11 एनएस ग्रेड के कर्मचारी व कमेटी मेंबर 15 दिनों के लिए सस्पेंड

क्या है पूरा मामला : अगस्त 2014 को वेज रिवीजन समझौता हुआ था. इस समझौता में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था. इसको देखते हुए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों में काफी आक्रोश था. बाद में सबकी पहचान वीडियो फूटेज देखकर की गयी थी, जिसमें 11 एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को दोषी पाया […]

क्या है पूरा मामला : अगस्त 2014 को वेज रिवीजन समझौता हुआ था. इस समझौता में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ा था. इसको देखते हुए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों में काफी आक्रोश था. बाद में सबकी पहचान वीडियो फूटेज देखकर की गयी थी, जिसमें 11 एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को दोषी पाया गया था जबकि चार कमेटी मेंबर भी इसमें शामिल थे. इस मामले मे बाद में यूनियन के आग्रह पर सारे एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को जांच होने तक काम करने के दिया गया था. बाद में जांच पूरी हुई और सारे दोषियों पर कार्रवाई की गयी. जमशेदपुर : टाटा स्टील के 11 एनएस ग्रेड (न्यू सीरीज) के कर्मचारियों को मैनेजमेंट ने सस्पेंड कर दिया है. इसमें कुछेक कमेटी मेंबर भी शामिल है. बताया जाता है कि सबको 15 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है. उपरोक्त सारे लोगों पर आरोप है कि उन लोगों ने 12 अगस्त 2014 को वेज रिवीजन समझौता के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन में प्रदर्शन किया था और हंगामा हुआ था. इस दौरान उपाध्यक्ष शहनवाज आलम के साथ हाथापायी तक होने का आरोप लगाया गया था. करीब एक साल बाद यह कार्रवाई की गयी. इसको लेकर विपक्ष पर भी हमला किया गया है. दरअसल, इस पूरी प्रक्रिया में एनएस ग्रेड के कर्मचारी के अलावा कई ऐसे कमेटी मेंबर भी शामिल है, जो विपक्ष में कभी रहे थे. इसको देखते हुए यह कार्रवाई कर दी गयी है. इसको लेकर अब तक मैनेजमेंट और यूनियन की ओर से किसी तरह का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार से सारे लेटर को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें