मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजनफोटो2 प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरसोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जगन्नाथपुर में निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम आधारित विषय वस्तु पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुए सभी विद्यालयों में शौचालयों की अद्यतन भौतिक स्थिति को जांच कर यथाशीघ्र चालू स्थिति में लाने का निर्देश दिया गया. जिसका प्रतिवेदन फोटो सहित विहित प्रपत्र में भर कर सभी विद्यालय कार्यालय को अविलंब उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. शौचालय मरम्मत के लिए विभिन्न विद्यालयों को राशि हस्तगत की गयी. जिस पर त्वरित कार्रवाही आरंभ करते हुए फोटो सहित उपयोगिता प्रमाणपत्र कार्यालय को उपलब्ध करेंगे. विगत गुरु गोष्ठी में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में लंबित प्रतिवेदन तथा छात्रवृति के लिए छात्र-छात्राओं की सूची (विहित प्रपत्र में), मध्याह्न भोजन एवं अंडा का अलग से प्रतिवेदन और सामाजिक अंकेक्षण का प्रपत्र अविलंब प्रखंड को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. गुरुगोष्ठी में सभी कोटि के प्रभारी प्रधान पारा कनीय अभियंता बीआरपी, सीआरपी रिसोर्स टीचर एवं विषय विशेषज्ञ थे. गुरु गोष्ठी का संचालन एवं समीक्षा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मिहिर चंद्र बिरूली ने की. गुरुगोष्ठी में संजय कुमार सिंह, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे.
Advertisement
विद्यालयों में शौचालय को चालू करने का निर्देश
मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजनफोटो2 प्रतिनिधि, जगन्नाथपुरसोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जगन्नाथपुर में निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम आधारित विषय वस्तु पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करते हुए सभी विद्यालयों में शौचालयों की अद्यतन भौतिक स्थिति को जांच कर यथाशीघ्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement