जमशेदपुरः शहर के नि:संतान दंपतियों को अब संतान का सुख मिल पायेगा. अगले एक से डेढ़ महीने में शहर में केयर आइवीएफ के नाम से इनफर्टिलिटी क्लिनिक खुलने जा रहा है.
जिसमें टेस्ट ट्यूब बेबी, आइसीएसआई, आइयूआइ, सीमेन बैंक , ओवम बैंक जैसे अन्य ट्रीटमेंट की सुविधा दी जायेगी. डॉ अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता के बाद अब शहर में सीमेन व ओवम बैंक बनाने का निर्णय लिया गया है. क्लिनिक खुलने के एक वर्ष के अंदर शहर में सीमेन व ओवम बैंक खुलेगा. जिसमें ऐसे दंपति जो शादी के तुरंत बाद बच्चे के इच्छुक नहीं रखते हैे वे बैंक में सीमेन व ओवम(अंडा)जमा रख सकते हैं.
फिलहाल कंसल्टेंसी के तौर पर क्लिनिक की शुरुआत स्टील सिटी नर्सिंग होम एवं एपेक्स अस्पताल में प्रारंभ की गयी है.
उक्त बातें कोलकाता में स्थित केयर आइवीएफ, इनफर्टिलिटी क्लिनिक के डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने बिष्टुपुर के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. सम्मेलन में डॉ डौरथी घोष, डॉ सुनैया बिहानी उपस्थित थीं. डॉ अग्रवाल ने बताया कि हाल के दिनों में हर डेढ़ महीने पर सौ में से 15-20 दंपतियों में इनफर्टिलिटी के लक्षण पाये जा रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है तनाव. पति-पत्नी दोनों ही कार्यरत होने के कारण तनाव के शिकार होते हैं. तनाव की वजह से पुरुषों का सीमेन कमजोर और स्त्रियों के डिंबाणु अविकसित रह जाते हैं. सर्वे में पाया गया है कि जो पुरुष शराब व गुटके का सेवन करते है उनकी फर्टिलिटी क्षमता साधारण पुरुष की तुलना में काफी कम होती है. डॉ अग्रवाल ने बताया 85 प्रतिशत केस में इनफर्टिलिटी के कारण समझ में आ जाते है और उसके ट्रीटमेंट भी हो जाते है. 15 प्रतिशत केस ऐसे होते है जहां शरीर में सभी कुछ स्वस्थ होने के बावजूद के बाद भी दंपतियों को संतान का सुख नहीं मिल पाता है. महिलाओं की शरीर में फैलोपियन ट्यूब में किसी तरह की समस्या व बीमारी होने पर टेस्ट ट्यूब बेबी की विधि अपनायी जाती है.