शहर के प्रति कर्तव्य पूरा करें छात्र : बिशप (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंगलिश स्कूल में शुक्रवार को सीनियर ब्लॉक के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि बिशप डॉ फेलिक्स टोप्पो एसजे ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ मानवीय मूल्यों के साथ जीना है. अत: शहर के प्रति नागरिकों, विशेषकर छात्रों का जो कर्तव्य है, उसे पूरा करें. बिशप ने अपने स्कूल व पास-पड़ोस में स्वच्छता का ध्यान रखने की सीख दी. परिवार व समाज में संबंधों के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता व भाई-बहनों के साथ उदार व संवेदनशील संबंध बनाये रखना चाहिए. यह बात माता-पिता पर भी लागू होती है. इससे पूर्व बिशप ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विंसेंट ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटशन के माध्यम से वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस क्रम में सीबीएसइ 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा और राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं समेत सह शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं की चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामना दी. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
संत मेरी इंगलिश स्कूल में सीनियर ब्लॉक का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
शहर के प्रति कर्तव्य पूरा करें छात्र : बिशप (फोटो : ऋषि.)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित संत मेरी इंगलिश स्कूल में शुक्रवार को सीनियर ब्लॉक के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि बिशप डॉ फेलिक्स टोप्पो एसजे ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement