जमशेदपुर: रेलवे ने तत्काल आरक्षण की सुविधा पैसेंजर ट्रेनों में भी शुरू करने का निर्णय लिया है. अब तक तत्काल बुकिंग की सुविधा राजधानी, दुरंतो और शताब्दी सहित सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू थी.
हालांकि यह योजना उन यात्री ट्रेनों में लागू होगी जिनमें पिछले वित्तीय वर्ष में 60 प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरी हों. इसके लिए ट्रेनों की पहचान की जिम्मेदारी क्षेत्रीय रेलवे पर छोड़ दी गयी है. तत्काल योजना को 1997 में उन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गयी थी जिन्हें अचानक यात्र करनी पड़ती है.
अब पैसेंजर ट्रेनों को जोड़कर रेलवे ने अपने राजस्व वृद्धि (प्रति टिकट तत्काल का शुल्क150 रुपये मिलेगा) के साथ-साथ कमिटमेंट के साथ बर्थ देने का वादा पूरा किया है.