जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन के प्रस्ताव में अध्यक्ष पीएन सिंह ने 10 नये प्रावधान जोड़े हैं. सुझाव के तौर पर ये प्रावधान सभी कमेटी मेंबरों को दिये गये हैं. इसे आठ अक्तूबर को संविधान संशोधन को लेकर होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा.
इसमें कमेटी मेंबरों की मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव आमसभा में प्रस्तुत किया जायेगा.
तीन एजेंडा सौंपा
संविधान संशोधन को लेकर आठ अक्तूबर को कमेटी मीटिंग होने वाली है. कमेटी मेंबर आरसी झा ने इसके लिए लिखित तौर पर तीन एजेंडा महामंत्री को दिये हैं. महामंत्री को दिये गये पत्र में कहा गया है कि वे एनएस ग्रेड के एचआरए या एक्टिंग, लंबित वेज रिवीजन और सुपरवाइजरों व एसोसिएट्स के लंबित टाइम बांड प्रोमोशन को सुलझाने के मुद्दे पर बातचीत करना चाहते हैं.