जमशेदपुर: झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू कार्यकर्ता बुधवार को बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनायेंगे. आजसू जिला कमेटी ने चिलगू से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी पूरी कर ली है.
यह जानकारी मंगलवार को विधायक रामचंद्र सहिस, केंद्रीय सचिव नंदू पटेल, केंद्रीय प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, जिला प्रवक्ता बाबर खान ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. आजसू नेताओं ने कहा कि जिले के दो लाख पार्टी कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनायेंगे.
छह विधानसभा क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. केंद्रीय सचिव नंदू पटेल एयरक्राफ्ट से लोगों पर फूल बरसायेंगे. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो हौसला अफजाई के लिए स्वयं शहर पहुंचेंगे.