चार प्रखंडों के बीडीओ के साथ वीसी में हुई मनरेगा और इंदिरा आवास की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो और एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने चार प्रखंडों के बीडीओ के साथ वीडियो कांफ्रंेसिंग कर मनरेगा व इंदिरा आवास की समीक्षा की.जमशेदपुर, पटमदा, पोटका व बोड़ाम (चार प्रखंड के साथ ही वीसी कनेक्ट हो सका) के बीडीओ को वीसी में निर्देश दिया गया कि रोजाना रिपोर्ट में जो एक्टिव साइट और मजदूरों को कार्यरत बताया जा रहा है उसकी एमआइएस में भी इंट्री की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि के लिए अब तक केंद्र सरकार से पैसा नहीं आया है. लाभुक को द्वितीय किस्त भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2012-13 के वैसे इंदिरा आवास जिसका लिंटर तक काम हो चुका है उसकी तसवीर खींच कर जिले को भेजने का निर्देश दिया गया है. कुल 168 अल्पसंख्यक लाभुकों को इंदिरा आवास देने का लक्ष्य था, लेकिन लाभुक के सामने न आने के कारण वह राशि शेष पड़ी हुई है, अब उसी राशि से दूसरी किस्त का भुगतान किया जायेगा. हालांकि, पिछले वर्षों तक मुसाबनी क्षेत्र में अल्पसंख्यक लाभुकों का इंदिरा आवास के लिए चयन हुआ था.विकास और राजस्व की समीक्षा बैठक चार कोउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में चार जुलाई को विकास और राजस्व की समीक्षा बैठक होगी. बीडीओ के साथ विकास की बैठक प्रथम पाली प्रहर में तथा अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व की बैठक दूसरे प्रहर में होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अल्पसंख्यक कोटे की राशि से दी जायेगी दूसरी किस्त
चार प्रखंडों के बीडीओ के साथ वीसी में हुई मनरेगा और इंदिरा आवास की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो और एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने चार प्रखंडों के बीडीओ के साथ वीडियो कांफ्रंेसिंग कर मनरेगा व इंदिरा आवास की समीक्षा की.जमशेदपुर, पटमदा, पोटका व बोड़ाम (चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement