जमशेदपुर: बिष्टुपुर, ब्राइट वे लांड्री के पास बाइक पर सवार दो युवक वृद्धा को झांसा देकर हजारों रुपये मूल्य के जेवर लेकर फरार हो गये. दिनदहाड़े जिस समय यह घटना घटी, उस समय घटनास्थल के पास ही बिष्टुपुर थाना पुलिस की जीप खड़ी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को दिन में वृद्धा पैदल जा रही थी.
लांड्री के नजदीक दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि आगे बड़ी घटना हो गयी है और पुलिस ने जेवर पहन कर जाने से मना किया है, इसलिए वह अपने जेवर उतार दें. महिला ने कोशिश की, लेकिन उसके हाथ का बाला नहीं निकलने पर बाइक सवार युवकों ने सरसों तेल निकाल कर महिला की कलाई में लगाया और बाले को निकाल दिया. इसके बाद महिला के पूरे जेवरों को एक पोटली में लपेट कर उसे महिला को सौंप दिया.
लेकिन इसी बीच युवकों ने जेवर वाली पोटली बदल दी तथा गहने लेकर फरार हो गये. बाद में महिला ने बिष्टुपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. हालांकि पुलिस ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है. महिला साकची के एक व्यवसायी की रिश्तेदार बतायी जा रही है. कुछ दिनों पूर्व कदमा प्रोफेशनल फ्लैट में चंदा मांगने के बहाने महिला से जेवर लूट कर अपराधी फरार हो गये थे.