28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैण्डिक कल्याण परिषद का चुनाव चार अक्तूबर को

सोनारी स्थित कार्यालय में हुई परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर शौण्डिक कल्याण परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोनारी स्थित कार्यालय में शनिवार को हुई. अध्यक्षता हरिशचंद्र प्रसाद ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था की क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव संपन्न होने के बाद चार अक्तूबर को सेंट्रल कमेटी […]

सोनारी स्थित कार्यालय में हुई परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर शौण्डिक कल्याण परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोनारी स्थित कार्यालय में शनिवार को हुई. अध्यक्षता हरिशचंद्र प्रसाद ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था की क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव संपन्न होने के बाद चार अक्तूबर को सेंट्रल कमेटी का चुनाव कराया जायेगा. वहीं, चुनाव के लिए कपिलदेव प्रसाद को निर्वाचन पदाधिकारी भी मनोनीत कर लिया गया है.बैठक में चुनाव की रूपरेखा तय की गयी और संस्था के संविधान के बारे में बताया गया. इस दौरान बताया गया कि सेंट्रल कमेटी के लिए कुल 16 पदाधिकारियों का चुनाव होगा. सदस्य गुप्त मतदान करेंगे. उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये. और 30 सितंबर तक सदस्यता व मासिक शुल्क जमा करने वाले सदस्य ही इसमें भाग ले सकते हैं. वहीं उम्मीदवारी और वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना भी जरूरी है. नामांकन फॉर्म जमा की अंतिम तिथि 26 सिंतबर रखी गयी है और 28 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. उम्मीदवार की सूची 30 सितंबर तक जारी होगी. बैठक में दयानंद प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, विश्वरंजन मंडल, दीपक प्रसाद, शैलेश कुमार प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, राजू प्रसाद, संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें